कांग्रेस प्रधान के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करने वाले पर हो कड़ी कार्रवाई: यूथ कांग्रेस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी के खिलाफ गलत शब्दावली का प्रयोग करने तथा धार्मिक नफरत फैलाने के आरोप लगाते हुए अर्णव गोस्वामी के खिलाफ यूथ कांग्रेस होशियारपुर ने पूरे जिले के विभिन्न स्थानों से करीब 9 शिकायतें दी हैं। शाम चौरासी युवा इंका अध्यक्ष पवित्रदीप सिंह आहलुवालिया व सदस्यों ने अरणव गोस्वामी पर हिंसा भडक़ाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाते हुए धारा 153-ए, 153-बी, 295-ए, 298, 505(1) तथा 505(2) आई.पी.सी. सैक्शन 69, 69-ए ऑफ इंफोरमेशन टेक्नालॉजी एक्ट 2000 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisements

वर्णनयोग्य है कि अरणव गोस्वामी एक चैनल के संपादक हैं, जिनके द्वारा 21 अप्रैल 2020 को एक डीबेट पर मैडम सोनिया गांधी के लिए गलत भाषा का प्रयोग किया गया था, जोकि सरासर गलत है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस महिला नेत्री के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से किसी भी आम महिला के संबंध में इस प्रकार से बोलना स्वीकार नहीं है जबकि मैडम सोनिया गांधी तो कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा हैं। इस अवसर पर जिला प्रधान दमनदीप नरवाल ने थाना टांडा, गोल्डी कल्याणपुर ने टांडा थाना, बिंदर प्रधान ने मुकेरिया थाना में शिकायत दर्ज करवा अरणव गोस्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here