डा. राज ने किसान गुरमेल की कंबाइन चला बटवाया कटाई में हाथ

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हैं, परंतु इस मुश्किल घड़ी में भी कुछ जांबाज अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। प्रशासनिक कर्मचारी, पुलिस, मैडीकल, पैरामैडीकल स्टाफ आदि बड़ी सतर्कता से अपने फर्ज निभाने में जुटे हुए हैं। पर ऐसे में कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जो चाहें तो अपने घरों में खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, पर अपने लोगों को धीरज बंधाने के लिए उनका सहारा बनने के लिए तथा उन्हें यकीन दिलवाने के लिए कि उनकी खबर-सार लेने वाला है- जिसके लिए घर से निकलते हैं, लोगों से राबता कायम करते हैं तथा लोगों द्वारा दिए गए समर्थन का मान रखते हैं।

Advertisements

ऐसी एक शख्सियत हैं डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल। अपने हलके के गांव-गाव जाकर न केवल राशन-दवाईयां वितरित करना सुनिश्चित करते हैं बल्कि लोगों का हौंसला भी बढ़ा रहे हैं। इस सब दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखते हैं। इस समय किसान अपनी फसल/गेहूं काटकर मंडियों में ला रहे हैं। गत दिनों हलके में दौरे दौरान डा. राज ने किसानों से राबता कायम किया। उनकी समस्याएं सुनी तथा उनकी उम्मीदों संबंधी जानकारी हासिल की। सरकार तथा हर एक आम व खास के साथ घुलमिल जाने वाले डा. राज का एक और मनभावन व्यव्हार देखने को मिला जब किसानगुरमेल सिंह कोट फतूही के खेत में उसके साथ बातें करते हुए डा. राज ने उसकी कंबाइन खुद चलाकर कटाई में उस किसान की मदद की। इस दृश्य को देखने वाले लोग हैरान भी थे तथा अपने विधायक के इस अपनेपन भरे व्यव्हार से बहुत खुश भी। डा. राज ने वहां मौजूद किसानों व अन्यों को भी संदेश दिया कि मंडियों में सुचारू ढंग से गेहूं की उठाई चल रही है तथा पास मिलने में कोई दिक्कत नहीं है, फिर भी कोई समस्या होने पर किसान बेझिझक उनसे संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here