पीएमआरए ने शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाया मजदूर दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पीएमआरए होशियारपुर की तरफ से आज 1 मई को अपने कार्यालय में प्रधान गीरिश ओहरी की अगुवाई में बड़े उत्साह से लेबर डे मनाया गया। इस मौके पर पी.एम.आर.ए की तरफ से मार्किट शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गीरिश ओहरी ने कहा कि शहीदों ने सुबह से शाम तक काम करने में अपना जीवन लगा दिया तथा सामाजिक न्याय और सामाजिक सुरक्षा के प्रतीक के रूप में 8 घंटे काम करने की मांग भी की थी। उन्होंने कहा कि मार्किट के शहीदों द्वारा दिए गए बलिदानों के माध्यम से जो हासिल किया गया था, उसे केन्द्र में वर्तमान शासन द्वारा रिवर्स गियर्स में डालने की कोशिश की जा रही है। जिस प्रकार रोजाना 8 घंटे काम करने की मांग को न मानकर इसे बढ़ाकर 12 घंटे करने की कोशिश की जा रही है, ताकि कुछ लोगों को खुश किया जा सके।

Advertisements

इस मौके पर श्री ओहरी ने कहा कि कोविड-19 और इसके परिणामस्वरूप लागू किए गए लॉकडाउन ने देश में आर्थिक मंदी पैदा की है, जिसका बोझ देश के मजदूर वर्ग पर डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को आने वाले समय की कठिन परिस्थितियों में पीएमआरए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की और उनके साथ हमेश खड़े रहने का आश्वासन दिया। कोरोना वायरस के खतरे का मुकाबला करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मैडीकल रिप्रिसैंटटीव (सेल्स प्रमोशन एम्प्लाई) को घर से काम करने के लिए कहा गया है, लेकिन ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मियों को वेतन नहीं दे रही और जो कमंपनियां वेतन दे रही हैं वे श्रमिकों को काफी परेशानियों का सामना करने के बाद। उन्होंने कहा कि अभी लाकडाऊन की स्थिति खत्म होते ही जो समय आएगा वे चुनौतियों भरा है ऐसे में हमें कड़े संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा और फार्मा कंपनियों के विरूद्ध एकजुट होकर अपनी ताकत से परिचित करवाना होगा। इस अवसर पर अजय मेहता, मानव कपूर, संदीप चौधरी आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here