कुलभूषण सिंह ने डा. अमृतपाल को दवाईयों के लिए भेंट की 10 हजार की राशि

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। गांव मोनाकलां में सरकारी अयुर्वेदिक डिस्पैंसरी में डा. अमृतपाल सिंह (आयुर्वेदिक मैडीकल अधिकारी) जोकि वर्ष 2000 से लोगों की मदद के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। समय अनुसार डा. अमृतपाल सिंह हर वर्ष गांव में एक मैडीकल कैंप, एक खूनदान कैंप लगाते हैं तथा इसके साथ ही जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई की किताबों तथा जरूरतमंद लड़कियों की शादी के लिए 5100 रुपये की राशि का योगदान देते हैं।

Advertisements

डा. राकेश शर्मा (डायरेक्टर आयुर्वेदिक पंजाब एंड चण्डीगढ़) तथा डा. भुपिंदर कौर जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी होशियारपुर) के दिशानिर्देशों पर गांव मोना कलां में कोविड-19 के प्रति आयूश मंत्रालय की तरफ से दिए गए प्रोटोकोल अनुसार गांव वासियों तथा इलाके के गांवों के लोगों को जागरूक करते हैं। डा. अमृतपाल सिंह की सेवाओं से खुश होकर गांव के गणमान्य कुलभूषण प्रकाश सिंह ने 10,000 रुपये दवाईयों के लिए भेंट किए ताकि जो जरूरतमंदों की मदद हो सके। इस मौके पर डा. अमृतपाल सिंह (आयुर्वेदिक मैडीकल अधिकारी) कुलभूषण प्रकाश सिंह, गुरचरण सिंह प्रधान (गु.प्र. कमेटी) मोनाकलां, अमरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, ज्ञान सिंह, महिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here