सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए जरूरतमंदों की सेवा को आगे आएं लोग: शाम लाल, अश्विनी छोटा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए जरूरतमंदों की सेवा के लिए लोगों को आगे आना चाहिए क्योंकि मानवता की सेवा की सबसे अहम सेवा मानी है और इस समय मानवता को बचाना ही बहुत जरूरी कार्य है। उक्त बात मईया जी असीं नौकर तेरे प्रबंधक कमेटी (वैष्णो सेवक संघ) के प्रधान शाम लाल व मीडिया प्रभारी अश्विनी छोटा ने आज मां की कृपा से जारी लंगर के 40वें दिन के शुरूआत के मौके कही।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने बताया कि यह सेवा लगभग आज 40वें दिन में प्रवेश कर गई है, रोजाना ही हजारों की संख्या में जरूरतमंदों को लंगर बना कर पहुंचाया जाता है तथा इसके साथ ही शाम के समय विभिन्न चौकों पर सेवा कर रही पुलिस कर्मचारियों को चाय पहुंचाई जाती है। प्रशासन भी पूरी तरह से दिन रात करके मेहनत कर रहा है, उनकी मेहनत को सफल बनाने के लिए समाजिक संस्थाओं, लोगों व अन्यों को पूरा पूरा सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ विजय कश्यप, राकेश शर्मा, दिनेश गुप्ता (राजू), कुमार साहिल वधवा, अमित गुप्ता, दविन्दर पाल (काली), हीमांशू शर्मा (हनी), देवराज, बबली (बबलू), राकेश सैनी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here