रेत-बजरी से भरी ट्रालियां बिना परमिट हिमाचल से पंजाब ले जाते 4 काबू, मामला दर्ज

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीन सोहल। कोरोना वायरस महामारी के चलते जारी करफ्यू लाकडाउन के कारण पुलिस सतर्कता से काम कर रही है, पर कुछ लोग कोरोना वायरस की महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं तथा कमाई करने के नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं। तलवाड़ा पुलिस ने सब्जी मंडी चौक पर एसआई नरिंदर कुमार, अशोक कुमार ने नाका लगाया हुआ था तो चार ट्रक टिपर जो रेत-बजरी से लद्दे हुए थे वहां से गुजरने लगे, जिन्हें पुलिस पार्टी ने रोक छानबीन की।

Advertisements

इस दौरान करफ्यू पास तथा अन्य दस्तावेज संबंधी पूछा तो टिप्पर चालक करफ्यू पास भी नहीं दिखा सके। जिसपर कार्रवाई को अम्ल में लाते हुए पुलिस ने टिप्पर को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ दौरान चालकों ने बताया कि रेत-बजरी से भरे टिप्पर वह दौलतपुर हिमाचल से जालंधर ले जा रहे थे। पुलिस ने टिप्पर नंबर पीबी 07, वाई.टी.3737, पीबी 07-वाई.एस. 9137, पीबी-07-9837-पीबी -07-3737 को काबू करके चालकों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here