जिला प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित 348 व्यक्तियों को भेजा घर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से आज जम्मू-कश्मीर से संबंधित 348 व्यक्तियों को बसों के माध्यम से वापिस भेज दिया गया है। इससे पहले भी प्रशासन की ओर से 567 व्यक्तियों को जम्मू-कश्मीर वापिस भेज दिया गया था। आज वापिस जा रहे व्यक्तियों ने जिला प्रशासन होशियारपुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से किए गए सुचारु प्रबंध काबिले तारीफ थे।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि एस.डी.एम. अमित महाजन, ज्योति बाला, हरबंस सिंह, अशोक कुमार के नेतृत्व में सब-डिवीजन होशियारपुर, दसूहा, गढ़शंकर व मुकेरियां से बसों के माध्यम से आज जम्मू-कश्मीर से संबंधित 348 व्यक्तियों को रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला होशियारपुर से अलग-अलग राज्यों को जाने वाले व्यक्तियों की रजिस्ट्रेशन भी की जा रही है व अब तक करीब 20 हजार व्यक्ति रजिस्टर्ड हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्टर्ड व्यक्तियों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश में लगाए गए कफ्र्यू, लॉकडाउन के कारण पंजाब में फंसे व्यक्तियों के अपने पैतृक राज्य वापिस जाने संबंधी स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर(एस.ओ.पी) जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति अपने पैतृक राज्य वापिस जाना चाहते हैं, वे  www.covidhelp.punjab.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक बार यदि कोई व्यक्ति अपने परिवार, समूह के लिए लिंक पर प्रोफार्मा भरता है, तो उसके पूरे परिवार, समूह के लिए एक सिस्टम द्वारा जनरेट आई.डी. मिलेगी, जिसको वह संभाल कर रखें। उन्होंने कहा कि चाहवान रजिस्टर्ड व्यक्तियों की वापसी संबंधी जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध यकीनी बनाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here