बाबा कन्हैया लाल संगीत कल्चरल महासभा ने वानर सेना एवं गौधन को खाद्य सामग्री डाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बाबा कन्हैया लाल संगीत कल्चरल महासभा बाउली बाबा भंडारी जी की तरफ से मां चिंतपूर्णी जी के प्रकट उत्सव पर चिंतपूर्णी मार्ग पर वानर सेना एवं गौधन को अंकुरित चने व अन्य खाद्य सामग्री डाली गई। इस अवसर पर संस्था के प्रधान नीरज गुप्ता, उपप्रधान चेतन सूद व कोषाध्यक्ष राजेश खुल्लर ने यह सेवा कार्य पूर्ण किया।

Advertisements

इस अवसर पर चेतन सूद ने बेजुबान जानवरों की सेवा करने चौहाल आने वाले लोगों से अपील की कि वे जब भी वानर सेना या गौधन को चारा आदि डालने आएं तो सडक़ से कम से कम 100 मीटर पीछे हटकर डालें ताकि सडक़ पर हादसे न हो सकें। उन्होंने कहा कि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है कि हम मानव सेवा के साथ-साथ पर्यावरण एवं बेजुवान जानवरों की सेवा को भी प्राथमिकता देते हैं। लेकिन यह सेवा तभी सफल होगी जब हम उनकी और सडक़ मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here