एसएसपी ने एएसआई सहित 2 होमगार्ड कर्मियों को किया सस्पैंड, नाके पर पैसे लेने पर की कार्यवाही

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला पुलिस प्रमुख (एसएसपी) गौरव गर्ग ने ऊना रोड चक्क साधू नाके पर तैनात एएसआई अश्विनी कुमार, होमगार्ड कर्मी बलवंत सिंह व बलदेव सिंह को सस्पैंड करने के आदेश जारी किए हैं। नाके पर तैनात कर्मियों द्वारा हिमाचल से आने वाली गाडिय़ों से रुपये लेने संबंधी मीडिया में खबर आने के बाद जिला पुलिस प्रमुख ने उक्त कार्यवाही के आदेश जारी किए। अंतरराज्य नाकों पर तैनात कुछेक कर्मियों द्वारा वाहन चालकों से रूपये लेने का मामला कुछ दिन पहले द स्टैलर न्यूज़ की टीम के ध्यान में भी आया था तथा इस संबंधी संबंधित थाना प्रभारी को अवगत भी करवाया गया था, जिस पर थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश भी जारी किए थे, लेकिन रिश्वत के भूखे कुछेक कर्मियों का लालच जहां विभाग की किरकिरी करवा रहा है, वहीं, अब यह मामला सामने आने पर ऐसे कर्मियों को विभागीय कार्रवाई का शिकार होना पड़ रहा है। 

Advertisements

जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों से यह खबर आ रही थी कि नाके पर तैनात कर्मियों द्वारा हिमाचल से आने वाली गाडिय़ों से रुपये लिए जाते हैं तथा इस बारे संबंधी जब पीटीसी न्यूज़ चैनल के स्टाफर योगेश अरोड़ा को पता चला तो उन्होंने नाके पर पहुंचकर स्टिंग करते हुए पहले सारी जानकारी हासिल की और फिर नारा इंचार्ज से बात की। इस दौरान कैमरे में सारी बातचीत रिकार्ड होने का पता चलते ही कर्मियों नेमाफी मांगनी शुरु कर दी और खबर चलते ही कर्मियों की करतूत का जनता को पता चल गया। पत्रकार द्वारा सारा मामला जिला पुलिस प्रमुख के ध्यान में लाया गया और मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने तीनों को सस्पैंड करने के आदेश जारी करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here