जिला जेल: तलाशी दौरान अलग-अलग बैरकों से मिले 10 मोबाइल

-बिना सिम के थे सभी मोबाइल, 2 चार्जर और 2 हैडफोन बरामद, अलग-अलग बैरकों से लावारिस हालत में पड़ा मिला यह सामान-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ए.डी.जी.पी. (जेल) रोहित चौधरी के निर्देशानुसार रात के समय केंद्रीय जेल में सुपरिटेंडैंट जेल की निगरानी में तलाशी अभियान चलाया गया। यह तलाशी अभियान रात 11.45 से लेकर सुबह 3.30 बजे तक चला। इस तलाशी दौरान 10 मोबाइल फोन बिना सिम, 2 मोबाइल चार्जर और 2 हैडफोन बरामद हुए, जोकि विभिन्न बैरक नंबरों के अलग-अलग स्थानों पर लावारिस हालत में बरामद हुए। जेल में मोबाइल फोन रखना जेल नियमों के विरुद्ध है। इस संबंधी मुख्य अफसर थाना सिटी होशियारपुर को पत्र नं 1176 ए.एस.डब्लयू तिथि 26 मार्च द्वारा डटेल दी गई। इस संबंधी जांच करके आरोपियों विरुद्ध धारा 52-ए प्रीजन एक्ट 1894 तहत मामला दर्ज करने के लिए लिख दिया गया है। उक्त जानकारी जेल सुपरिटेंडैंट ने दी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here