समरकैंप में बच्चे बना रहे वेस्ट से बैस्ट

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर में प्रिंसिपल ललिता रानी की अगुवाई में चल रहे 10 दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता और वेस्ट क्राफ्ट प्रतियोगिता करवाई गई। कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल बंद होने के कारण प्रिंसिपल ललिता रानी ने विद्यार्थियों का ध्यान सुचारू कार्यों में लगाने के लिए एक बहुत ही बढिय़ा यत्न किया। उन्होंने बताया कि वेस्ट क्राफ्ट के लिए बच्चों को घर में पड़ी सभी आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हो जाएंगी।

Advertisements

इस प्रतियोगिता का संचालन आर्ट एडं क्राफ्ट के अध्यापक तरणप्रीत कौर द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसमें रंगोली प्रतियोगिता में छठी की खुशबू ने प्रथम स्थान, 7वीं की शिवानी ने दूसरा व 8वीं की मुस्कान ने तीसरा स्थान हासिल किया। वेस्ट क्राफ्ट में भी इसी तरह स्कूल के काफी बच्चों ने भाग लिया। इसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर 8वीं की हिमानी, दूसरे स्थान पर 6वीं की मनप्रीत व सीनियर वर्ग में वेस्ट क्राफ्ट प्रतियोगिता में 11वीं की प्रभजोत कौर ने पहला स्थान, 11वीं की चरणदीप कौर ने दूसरा तथा 9वीं की महक ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रिंसिपल ललिता रानी ने बच्चों को फोन पर बधाई देकर हौंसला बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here