बिजली की तारों के पास उगे पेड़ों की शाखाओं को काटते पावरकॉम विभाग के कर्मचारी

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। कस्बे के 66 केवी सब स्टेशन तलवाड़ा से निकाले गए भुमबोताड फीडर की बिजली की लाइन के पास उगे हुए पेड़ों की शाखाओं को काटने का कार्य किया गया। इस दौरान पीएसपीसीएल तलवाड़ा के एसडीओ इंजिनियर जतिन्दर पाल शर्मा ने बताया हैं कि ब्लाक तलवाड़ा के अन्तर्गत पड़ते ग्रामीणों व शहरी क्षेत्रों में रहते लोगों को बिजली की सप्लाई निर्विघ्न मिलती रहे।

Advertisements

इस के लिए पौंग बांध मार्ग से लेकर तलवाड़ा दौलतपुर रोड पर बिजली की तारों के पास उगे हुए पेड़ों की शाखाओ को काटने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया हैं कि बरसाती मौसम में बिजली की तारों के पास उगे हुए पेड़ों की शाखाएं तीव्र गति से चलती आंधी व बारिश के चलते बिजली की तारों पर गिरने से बिजली सप्लाई वाधित हो जाती है। इसलिए समय रहते ही इन पेड़ों की शाखाओं को काटने का कार्य किया जाता है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here