गुज्जर समाज को हिमाचल में प्रवेश करवाने का प्रबंध करे सरकार: शम्भू भारती

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: सचिन। कोरोना महामारी के चलते सरकारों ने राज्यों के बार्डर सील किए हुए हैं इस कारण मुकेरियां उपमण्डल में रहने वाले सैकड़ों गुज्जर परिवार हिमाचल में जाने से वंचित हैं। गुज्जर परिवारों की उपरोक्त समस्या के बारे में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शम्भू नाथ भारती मोजोवाल ने कहा कि गर्मियों के दिनों में चारे एवं पानी की कमी होने के कारण अधिकतर गुज्जर अपने पशुओं को 6 महीनों के लिए हिमाचल में ले जाते है और वहां खड्डों के किनारे तम्बू बना कर रहते हैं।

Advertisements

परन्तु कोरोना महामारी के चलते बार्डर सील होने के कारण इन्हें भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में जमींदारों द्वारा धान के सीजन के लिए जमीन की जुताई शुरू कर दी गई है ताकि जमीन को धान रोपने के काबिल बनाया जा सके, इसलिए वह गुज्जरों को जमीन खाली करने को कह रहे हैं। गर्मियों के कारण पानी और चारे की भारी कमी हो गयी है जिसके कारण गुज्जरों की रोजी-रोटी का एकमात्र साधन उनके पशुओं पर जीवन का भारी संकट खड़ा हो गया है उन्हें भरपेट चारा-पानी ना मिलने के कारण पशु दूध देना बंद कर रहे हैं एवं दूध द्वारा आमदनी बंद होने के कारण गुज्जरों को जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। भारती ने पंजाब सरकार एवं मानयोग डी सी साहिबा होशियारपुर से अपील करते हुए मांग की की कि डी सी ऊना से सम्पर्क करके जल्दी से जल्दी गुज्जर परिवारों को हिमाचल भेजने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर भारती ने गुज्जरों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी हिदायतों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर हाजी कासिमदीन खटाना प्रदेश अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय गुज्जर महासभा पंजाब एवं उपाध्यक्ष अलपसंख्यक मोर्चा पंजाब, मुहम्मद बशीर, मुन्ना खटाना, मुहम्मद माशू, मुहम्मद शौंकी, बाजदीन, शौकत अली, बशीर अहमद, आदि हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here