प्रवासी परिवार हमारे सिस्टम में रीढ़ की हड्डी का करते हैं काम: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। गत तीन दिन पहले चब्बेवाल हलके के गांव ललवाण से चक्क नरियाल के बाहरी क्षेत्र की झुग्गी/बस्ती में आग लगने से यहां रहते प्रवासी मजदूरों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। आग के कारण बस्ती की सारी 20 झुग्गियां तथा लगभग सारा सामान जल कर राख हो गया। इस मौके पर हलका विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल भी तुरंत पहुंचे थे तथा पीडि़तों के साथ दुख बंटाते हुए उनकी मदद का आश्वासन दिया था।

Advertisements

-गांव चक्क नरियाल के आग पीडि़त परिवार को राहत सामग्री पहुंचाई

कल डा. राज ने खुद राहत सामग्री इन पीडि़त प्रवासी मजदूरों तक पहुंचाई। राहत सामग्री के तहत 18 टैंट/तिरपाल, 18 बर्तन सैट, 18 राशन किटें तथा 36 बिस्तर बांटे। डा. राज ने इस मौके पर पीडि़त परिवारों को हौंसला देते हुए कहा कि प्रवासी हमारे सिस्टम में रीढ़ की हड्डी का काम करते हैं तथा वह उनकी हर बनती मदद करने के लिए हर समय तैयार हैं। सारे प्रवासियों ने एकमत होकर डा. राज का धन्यवा किया जिन्होंने खुद आगे आकर उनकी मदद के लिए कदम उठाया। इस मौके पर डा. राज ने जिलाधीश अपनीत रियात तथा रैड क्रास सोसायटी के सचिव नरेश गुप्ता का धन्यवाद किया जिनका इस राहत कार्य में बड़ा योगदान रहा। इस मौके पर चक्क नरियाल के पूर्व सरपंच गुरमेल तथआ जेजों के पूर्व सरपंच सोनी के साथ अन्य गांवों वासी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here