कोरोना संक्रमितों की पहचान में गलती करने पर डॉक्टर सहित 5 निलंबित

पुंछ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जम्मू संभाग के पुंछ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की वास्तविक पहचान मे भ्रम की स्थिति के लिए जिला आयुक्त ने मंगलवार को एक डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के चार अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

Advertisements

जिला आयुक्त राहुल यादव द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि कोरोना वायरस रोगियों की पहचान में जिन लोगों की गलती सामने आ रही है, उनमें एक डॉक्टर व चार अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। इन चारों को निलंबित कर दिया गया है और सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुरनकोट के कार्यालय में अटैच रहेंगे। निलंबित होने वालों में डॉक्टर आमिर, प्रयोगशाला सहायक मुश्ताक हुसैन, जूनियर सहायक हयात खान, प्रयोगशाला तकनीशियन यासिर अहमद व नसीम आफताब शामिल हैं। जिला आयुक्त ने आदेश में साफ कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here