एसएनईए संघ ने बीएसएनएल कार्यालय के लिए सौंपे 12 हैंडस फ्री सैनेटाइजर स्टैंड

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। आज संचार निगम एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन बी.एस.एन.एल. की मान्यता प्राप्त कार्यकारी संघ ने कोरोना महामारी वाययरस से कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जीएम बीएसएनएल होशियारपुर को 12 हैंडस फ्री सैनिटाइजर स्टैंड सौंपे हैं, ताकि कार्यालय में बड़ी संख्या में आने वाले लोगों की सुरक्षा को पुख्ता बनाया जा सके तथा इस स्टैंड के माध्यम से बिना हाथ लगाए पैर से दबाकर लोग अपने हाथ सैनेटाइज कर सकें। बीएसएनएल के कर्मचारियों ने लाकडाउन अवधि में कोरोना योद्धाओं के रूप में काम किया है ताकि भारत के सभी नागरिक अपने निकट और प्रिय लोगों के संपर्क में रह सके। बी.एसएनएल ने इस महामारी के दौरान ग्राहकों को कई मुफ्त और आकर्षक ऑफर दिए हैं।

Advertisements

पूरे भारत में एसएनईए के सदस्य राशन, मास्क, सैनेचाइजर और पीपीई किटें डाक्टर्स, सिविल अथारिटी व जरूरतमंदों को वितरित कर रहे हैं। एसएनईए होशियारपुर ने अब तक अनुबंधित कर्मचारियों और बीएसएनएल कर्मचारियों को कोविड-19 से लडऩे के लिए 200 से अधिक राशन किट और बीएसएनएल के कर्मचारियों को सैनेटाइजर और मास्क वितरित किए हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव जगमोहिंदर सिंह, संयुक्च सचिव उत्तर जगतार सिंह, एसीएस सिमरजीत थियारा, सी.डब्ल्यू.सी. तजिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष सोहनलाल, उपाध्यक्ष अजीत सिंह और अन्य आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here