प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन उभरे डा. राज, जल्द घर भेजने का दिया आश्वासन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार पिछले दिनों कोविड-19 के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने को लेकर काफी चर्चा में रहे है। माहिलपुर के कशमीरी मजदूरों के लिए खाने का प्रबंध, चंडीगढ़ से पैदल जम्मू जा रहे मजदूरों को खाना व वैन अपने खर्च पर देना, चक नरियाल के प्रवासियों की झुग्गिया जलने पर खाना व सामान की मदद मुहैया करवाना उनके चर्चित प्रयास रहे। आज उन्होंने चब्बेवाल हल्के के भीलोवाल गांव की श्री राधा राइस मिल में काम कर रहे 75 प्रवासी मजदूरों के साथ मुलाकात की। यह मजदूर अपने प्रदेश बिहार लौटना चाहते है। डा. राज ने तुरंत उनके लिए खाने व राशन का प्रबंध किया।

Advertisements

उन्होंने आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन के अंदर ही उन्हें रेलगाड़ी के जरिए वापिस भेजने का इंतजाम कर दिया जाएगा। इस मौके पर डा. राज ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था के लिए हमारे यह प्रवासी भाई रीढ़ की हड्डी का काम करते है और इनकी मेहनत ही हमारी खेती व इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में सहयोग करती है। इसी कारण हमें मुश्किल समय में इनकी पूरी मदद करनी चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हालात सही होते ही हमारा यह प्रवासी भाईचारा फिर से पंजाब लौटकर जोर-शोर के साथ काम शुरु करेगा। डा. राज का वोटो की राजनीति से ऊपर उठकर प्रवासी मजदूरों के लिए की जा रही सहायता को हर तरफ से प्रशंसा मिल रही है। इस मौके पर नवीन गुप्ता तथा विशाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here