ईद के शुभ अवसर पर खरीददारी न करके किसी जरुरतमंद की मदद करें: डा. जमील बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी होशियारपुर के महासचिव डा. जमील बाली ने भाईचारे के लोगों से अपील की कि वे जुम्मा तुल विदा और ईद की नमाज घर पर ही अदा करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आज पूरा विश्व संकट की घड़ी से गुजर रहा है और ऐसे में हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम भी हालात सामान्य होने तक समाज व देश के प्रति अपना फर्ज अदा करते हुए अपने धार्मिक त्यौहारों एवं रीति रिवाजों को घर पर रहकर परिवार के साथ मनाएं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कोई भी इस बात का दुख न मनाए कि वे मस्जिद नहीं जा पाया। इस समय अल्लाह की भी यही मर्जी है कि हम समाज और देश को मुख्य रखते हुए घर पर रहकर ही इबादत करें व एक दूसरे को इसकी मुबारकबाद दें। डा. जमील बाली ने कहा कि प्रदेश के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने भी भाईचारे से अपील की है कि वो घर पर ही रहकर नमाज अदा करें और अल्लाह से दुआ करें कि हालात जल्द से जल्द सामान्य हों। डा. जमील बाली ने यह भी अपील की कि लोग ईद के अवसर पर ज्यादा खरीददारी न करके अपने आस-पड़ोस किसी जरुरतमंद की मदद करें, यही अल्लाह की सच्ची इबादत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here