जनवादी नौजवान सभा ने शहीद करतार सिंह सराभा को याद कर मनाया उनका जन्मदिवस

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। जनवादी नौजवान सभा द्वारा नेता नरिंदर संघा की अध्यक्षता में स्थानीय डा. भाग सिंह हाल में शहीद करतार सिंह सराभा का 125वां जन्मदिन मनाया गया। शहीद करतार सिंह सराभा की तस्वीर पर पुष्प भेंट करने पश्चात संबोधित करते हुए जनवादी नौजवान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष दर्शन सिंह मट्टू ने शहीद सराभा के इंकलाबी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी अमेरिका में पढ़ाई दौरान गदरी रुलिया सिंह सराभा व लाला हरदियाल से प्रभावित होकर गदर पार्टी में शामिल हुए और हथियारबंद संघर्ष कर देश को आजाद करवाने हेतु केवल 19 वर्ष की आयु में अपनी शहादत दी। उन्होंने नौजवानों को शहीदों के दर्शाए मार्ग पर चल कर संघर्ष करने जीवन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

इस अवसर पर अन्य के साथ करन संघा, अहिशान, हरपाल सिंह मट्टू, पवनप्रीत सिंह, रमनप्रीत सिंह, सुमित संघा राकेश कुमार, किशन कुमार, बलजीत, सतवीर सिंह, प्रेम राणा, गुरमेल सिंह, रहिमान आदि हाजर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here