कई महीनों से वेतन न मिलने से भूखमरी का शिकार हो रहे जंगलात कार्यकर्ताओं ने जताया रोष

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। जंगलात वर्कर्स यूनियन पंजाब के निर्णय पर रेंज गढ़शंकर के अध्यक्ष पवन कुमार, सचिव परवीन कुमार की अध्यक्षता में गत कई महीनों का वेतन न मिलने पर जंगलात नर्सरी में रोष प्रदर्शन किया गया। धरने दौरान संबोधित करते वक्ताओं ने दोष लगाया कि गत कई माह का वेतन न मिलने से जंगलात वर्कर अपने लिए गेहूं भी नहीं खरीद सके जिससे वे भूखमरी का शिकार हो रहे हंै।

Advertisements

उन्होंने जंगलात वर्करों को कोविड 19 से मुकाबला करने के लिए वर्करों को मास्क, सैनेटाइजर मुहैया न करवाने का आरोप लगाते किरत कानूनों की उल्लंघना कर वर्करों की ड्यूटि 8 से बढ़ा कर 12 घंटे करने की निंदा। वक्ताओं ने वर्करों को तुरंत वेतन देने, कच्चे वर्करों को पक्का करने व अन्य मांगें मानने की मांग की अन्यथा कड़ा संघर्ष करने की चेतावनी दी। आज के रोष प्रदर्शन को जंगलात वर्कर्स यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष अमरीक सिंह, जसविंदर सिंह, भजन राम, गोपी राम, पससफ नेता जीत सिंह बगवाईं, बलविंदर सिंह, हरबंस सिंह, सुभाष सिंह, रजमेर सिंह, कशमीर सिंह ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here