मांगे व समस्याओं को लेकर बैठक व कार्रवाई न होने पर दी संघर्ष की चेतावनी

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। गढ़शंकर शहर की समस्याओं को लेकर चरनजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में एक शहरवासियों की मीटिंग हुई। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने नगर कौंसिल गढ़शंकर द्वारा जायली बिलों के साथ अदायगी करने, नजायज राशन कार्ड काटने, शहर में नजायज कब्जों की बात उठाते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सभी मामलों की जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो सरकार व प्रशासन के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा। इस समय पार्षद सोम नाथ बंगड़ ने कहा कांग्रेसियों की सिफारिशों पर नगर कौंसिल गढ़शंकर के ईओ व राजस्व विभाग द्वारा गरीब लोगों के राशन कार्ड कटवा दिए गए।

Advertisements

जिनके हमारे पास सबूत है और अब कांग्रेस नेता अपनी सरकार को बचाने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे है। पार्षद पवन कुमार पम्मी ने शहर में विभिन्न कामों में घटिया मैटीरियल का उपयोग किया गया है और एक ही काम के बार-बार बिल बनाकर अदायगियां की गई। पार्षद हरिंदर मान व चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि शहर में नजायज कब्जों को लेकर एसडीएम गढ़शंकर को मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस समय चंदन कुमार, ठेकेदार जगदीश सिंह, दर्शन सिंह, राम लुभाया दिलबाग सिंह बलदेव सिंह ठेकेदार, सतनाम सिंह, मनजीत कौर, प्रकाश कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here