‘पुराने उस्तादों की याद में’ करवाए जाएंगे दो दिवसीय कुश्ती एवं कबड्डी मुकाबले: नरेश डोगरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ‘पुराने उस्तादों की याद में’ विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से पहला कबड्डी टूर्नामैंट एवं कुश्ती मुकाबले 29 व 30 अप्रैल को दशहरा ग्राउंड, भंगी चो होशियारपुर में करवाए जा रहे हैं। इस संबंधी सस्थाओं की बैठक में कमांडैंट फिल्लौर नरेश डोगरा एवं अमरपाल काका ने बताया कि 29 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी मुकाबले करवाए जाएंगे तथा 30 अप्रैल को कुश्ती मुकाबले होंगे। कुश्ती मुकाबलों में होशियारपुर केसरी, होशियारपुर कुमार और बाल केसरी मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके अलावा हिन्दोस्तान के नामी रुस्तम पहलवानों की कुश्ती भी करवाई जाएगी। नरेश डोगरा ने कहा कि युवाओं को नशों एवं अन्य सामाजिक बुराईयों से बचाने के लिए यह एक संयुक्त प्रयास किया जा रहा है ताकि हिन्दोस्तान की शान कबड्डी और कुश्ती को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने पहलवानों और कबड्डी टीमों से इन मुकाबलों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

Advertisements

अमरपाल काका ने बताया कि इस संबंधी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं तथा जल्द ही एक बैठक करके टूर्नामैंट कमेटी का नाम तथा ईनामी राशि एवं अन्य प्रबंधों पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर हरीश आनंद, अशोक सूद हैप्पी, बलबीर सिंह, सुधीर कुमार लक्ष्मी, लड्डू पहलवान, हितेश पराशर, राजीव साईंजी, लाटी, विवेक कुमार, विनोद राय, प्रिंस वर्मा, नीरज शर्मा, विक्रम सूद, राजिंदर शर्मा, परमिंदर सिंह, चांद दोसांझ, जस्सा मरनाइयां, मनीष पहलवान, तरुण खोसला, मीता पहलवान, अतुल शर्मा एवं संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here