प्रकाश ने दौड़ाया सबसे तेज रिक्शा, जीता प्रथम पुरस्कार

-शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी ने करवाई पहली रिक्शा दौड़-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी कीर्ति नगर होशियारपुर की तरफ से प्रधान व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की अगुवाई में पहली रिक्शा दौड़ खालसा स्कूल के खेल मैदान कीर्ति नगर में करवाई गई। इस मौके पर समाज सेविका मुस्कान हांडा ने रिक्शा दौड़ का शुभारंभ करते हुए हरी झंडी देकर दौड़ शुरु की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिन भर मेहनत करने वाले इन लोगों के लिए रोमांच और खेल मुकाबलों का आयोजन करना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस दौड़ से निश्चित तौर पर रिक्शा चालक भाईयों का मनोबल एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि मेहनत इंसान को आगे ले जाती है। उन्होंने रिक्शा मुकाबलो में उत्साह दिखाने वाले समस्त प्रतिभागियों और आयोजकों को इस दौड़ के लिए बधाई दी।

Advertisements

इस मौके पर दौड़ आयोजन के उद्देश्यों संबंधी जानकारी देते व मेहमानों का स्वागत करते हुए प्रधान कुलदीप धामी ने बताया कि खून-पसीने की कमाई खाने वाले इन मेहनतकश लोगों को समाज में सम्मान मिले और यह खुद को समाज का हिस्सा समझे इसके लिए उनकी सोसायटी ने यह अनूठी पहल की है। कुलदीप धामी ने कहा कि हम एक मेहनती रिक्शा चालक को उसकी मेहनत के पैसे देने में भी आनाकानी करते हैं और महंगे होटलों और मॉल में जाकर पैसे की बर्बादी को शान समझते हैं। इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम मेहनतकश लोगों की कद्र करें और उनकी मेहनत का पूरा मूल्य उन्हें दें ताकि वे भी अपना जीवन खुशहाली से जी सकें। इस दौरान करीब दो दर्जन से भी अधिक रिक्शा चालकों ने दौड़ में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार प्रकाश कुमार निवासी अल्मारी चौक, बहादुरपुर के नाम रहा, जबकि दूसरे स्थान पर एम.डी. आलम और तीसरे स्थान पर लक्ष्मण यादव ने प्राप्त किया। विजेताओं को नकद पुरस्कार और ट्राफी भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सन्नी ठाकुर, पटेल लाल, मनीष बरगोता, मनीश कुमार, शिवदीप सन्नी, परगट राम, बजरंगी पांडे, पंकज मिश्रा, आशीष सोनू, सैफ आलम, मो. अनवर, अमनदीप लवी, कमलजीत, विजय वालिया, अनिल कुमार, सचिन कुमार, राज कुमार वर्मा सहित अन्य सोसायटी सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here