मोदी ने कोरोना संकटकाल में परिवार के मुखिया के नाते देश संभाला: सोम प्रकाश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना त्रास्दी के माहौल में जिस सूझवूझ के साथ प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने लॉकडाउन लागू कर समय रहते काफी हद तक कोरोना वायरस पर काबू पाने का प्रयास किया, उसके चलते वे विश्व के मार्गदर्शन भी बने है। उक्त विचार केंद्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश ने मोदी सरकार 2 के एक साल पूरा होने के अवसर पर आज जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान व्यक्त किये। इसी की बदौलत भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन की कार्यकारणी का नेतृत्व करने का मौका मिला हैं , जिसके डॉ. हर्ष बर्धन चेयरमैन बनाये गए हैं। जबकि दूसरी तरफ अमरीका जैसे देश कोरोना वायरस के माहौल में गलत फैसलों के चलते बुरी तरह जकड़े हुए हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि नरेंदर मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पहला वर्ष रिकार्ड उपलब्धियों से भरा हुआ है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करने, तीन तलाक,राम मंदिर निर्माण जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिभर्रता का जो आव्हान किया गया है उसके चलते देश के उद्योग जगत में प्रगतिशीलता का नया संचार पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया आव्हान आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा। चीन व नेपाल जैसे संवेदनशील मुद्दों को बड़ी सूझबूझ के साथ निपटाया जा रहा है। मोदी की उद्धारवादी नीतियों के चले भारत विश्व का नेतृत्व करेगा। एक सवाल के जवाब में सोमप्रकाश ने कहा की कोरोना वायरस के चलते जो उद्यौगिक इकाइयां चीन से शिफ्ट होना चाहती हैं, भारत सरकार लगातार उनके सम्पर्क में है. प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे उद्यौगिक यूनिट हमारे देश में लगाए जाएं ताकि यहां विकास को रफ़्तार मिलने के साथ-साथ रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला भाजपा प्रधान निपुण शर्मा, आनंदवीर सिंह, नि:वर्तमान अध्यक्ष विजय पठानिया, पूर्व मेयर शिव सूद, विनोद परमार, कुलवंत कौर,सुरेश भाटिया बिट्टू, मास्टर कृष्ण अरोड़ा, सतीश बावा, अशोक कुमार शोकी, संजू अरोड़ा,राकेश सूद,मीनू सेठी,अर्चना जैन,सुरेख बरजता,सुरिंदर भट्टी,रंजीत सिंह राणा, जिंदु सैनी, चिंटू हंस, करमवीर बाली,शिव कुमार काकू,दीक्षांत ठाकुर,विपुल वालिया,राकेश सैनी मिंट्टा, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here