धन्वन्तरि वैद्य मंडल के फ्री आयुर्वेदिक मैडिकल कैंप के आखिरी दिन 8 हजार श्रद्धालुओं की हुई जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। माता चिन्तपूर्णी के श्रावण नवरात्रों के मेलों के उपलक्ष्य में धन्वन्तरि वैद्य मंडल होशियारपुर की तरफ से चौहल में लगाए गए पांच दिवसीय फ्री आयुर्वेदिक मैडिकल कैंप का समापन प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद जी की गैर-मौजूदगी में वैद्य हरविंदर कुमार की देख-रेख में किया गया। जानकारी देते हुए हरविंदर कुमार ने बताया कि कैम्प में पांच दिन में लगभग 150 वैद्यों ने 8000 के करीब श्रद्धालुओं का फ्री ईलाज किया व दवाईयां दी गई तथा दुर्घटना ग्रस्त व जख्मी श्रद्धालुओं को दवा-पट्टी की सुविधा प्रदान की गई।कैम्प में लगभग 50 के करीब वैद्यों को जत्थेदार जोगिंदर सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि कैम्प में मरीजों को मुख्यत: बुखार,खांसी, ऐलर्जी, पेट दर्द, घब्राहट, थकावट,उल्टी,दस्त,सिर दर्द इत्यादि सम्बन्धित दवाईयां मुफ्त दी गई। कैंप में सेवा करने वाले मुख्य वैद्यों में सीनियर वैद्य शमशेर सिंह, वैद्य गुरदीप राम, वैद्य हरजिंदर सिंह , वैद्य इक़बाल सिंह, वैद्य अजय बधन, वैद्य राजे बधन, वैद्य चारु वालिया, वैद्य मनप्रीत कौर, योगिता, मनजीत कौर, वैद्य परमजीत, वैद्य गोपाल किशन, वैद्य दिलप्रीत, वैद्य सुखवीर, वैद्य सुखविंदर समरा, वैद्य तरुण कुन्द्रा, वैद्य इंदरजीत कौर ,वैद्य रवि अरोड़ा, वैद्य रविंदर, वैद्य लोकेश शर्मा, वैद्य राजेश कुमार, वैद्य चन्द्र शेखर, वैद्य हरविंदर सिंह(स्टेज सचिव), हैप्पी इत्यादि मौजूद थे। अंत में धन्वन्तरि वैद्य मंडल होशियारपुर के सदस्य वैद्यों द्वारा जत्थेदार जोगिंदर सिंह जी को सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here