डी.ए.वी. कालेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नैक द्वारा ए ग्रेड प्राप्त डी.ए.वी. कालेज होशियारपुर में आई.क्यू.ए.सी. द्वारा आयोजित अकादमिक एण्ड एडमिनस्टरेटिव आडिट विषय पर संपन्न हुई दो दिवसीय संगोष्ठी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयामों को छू गई। डा. अनूप कुमार अध्यक्ष कालेज मैनेजिंग कमेटी, डी.एल. आनंद सचिव, डा. नीरजा ढींगरा प्रिँसीपल के योग्य निर्देशन में हई। संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में अनेक शिक्षाविद् एवं शोधार्थी कालेज प्रांगण में आए।

Advertisements


संगोष्ठी के प्रथम दिन मु य वक्ता के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी में आए प्रो. मेजर जी द्विवेदी ने शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए प्रयोगों की आवश्यकता पर बल दिया। मु यातिथि अशोक मित्तल चांसलर, लवली प्रोफैशनल यूनीवर्सिटी ने कालेज की उपलब्धियों में प्रभावित होकर कालेज के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को अपने विश्वविद्यालय की ओर से हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। संगोष्ठी के दूसरे दिन पंजाबी विश्वविद्यालय से आई प्रो. रेणू कपिला ने प्लैजरिज्म (वैचारिक चोरी) पर तथा पंजाब विश्व विद्यालय में आए डा. गुलशन ने ए.पी.आई. स्कोर के संबंध में जानकारी दी। संगोष्ठी में लगभग सौ पत्र वाचकों ने नामांकन करवाया। कालेज मैनेजिंग के उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, सदस्य शरणजीत तथआ विशेषातिथि प्रो. जसवीरा अनूप मिन्हास ने संगोष्ठी की शोभा को बढ़ाया। प्रिंसीपल डा. नीरजा ढींगरा ने संगोष्ठी की सफलता के लिए सैमीनार डायरैक्टर टरेसी कोहली, रूपाक्षी बग्गा, प्रो. नज्ग, डा. नीरू मेहता, प्रो. निधि महाजन, प्रो. अनु, प्रो. अनीता वालिया को विशेष रूप से बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here