रयात बाहरा इंटरनेश्नल स्कूल के पहले सत्र का शुभांरभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा ग्रुप की तरफ से होशियारपुर कैंपस में रयात बाहरा इंटरनेश्नल स्कूल के पहले सत्र का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और उनकी धर्मपत्नी मनजीत कौर बाहरा ने किया। इससे पहले स्कूल के परिसर में श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। इस मौके पर रागी जत्थे ने संगत को गुरु की बाणी से निहाल किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि रयात बाहरा ग्रुप की तरफ से पहले फेज में स्कूल को नर्सरी से आठवीं कक्षा तक शुरु किया गया है। चेयरमैन बाहरा ने बताया कि इस स्कूल में बच्चों को सी.बी.एस.ई. पैट्रन से शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा स्कूल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।

Advertisements

स्कूल के पहले सत्र के शुभारंभ की सभी को बधाई देते हुए चेयरमैन बाहरा ने स्कूल के अध्यापकों को बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी प्रोत्साहित करने की प्रेरणा दी ताकि बच्चे हर क्षेत्र में तरक्की कर सकें। इस मौके पर जैकृष्ण सिंह रोड़ी विधायक, आम आदमी पार्टी के नेता परमजीत सिंह सचदेवा के अलावा शहर की प्रमुख हस्तियों ने स्कूल के शुभारंभ की रयात बाहरा ग्रुप की मैनेजमैंट को बधाई दी। इस दौरान कैंपस डायरैक्टर डा. डी.एस. बावा ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। स्कूल के प्रिंसीपल प्रो. ए.पी .सिंह चावला ने स्कूल संबंधी विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर संयुक्त कैंपस डायरेक्टर डा. चंद्र मोहन, प्रो. ए.के. गुप्ता, प्रो. एच.एस. धामी, डा. चरनजीत सिंह, डा. कुलदीप वालिया, प्रो. हरप्रीत पंधेर, शरनजीत कौर, डा. राकेश सचदेवा, प्रो. एन. राठौर, हरिंदर जसवाल, गुरप्रीत बेदी, हरनीत कौर, सी.वी. जोशी, रिटायर्ड कर्नल एच.एस.जसवाल के अलावा कैंपस का समूह स्टाफ उपस्थित था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here