14वें वित्त कमीशन को लागू कर केन्द्र ने पंचायतों को बनाया आत्मनिर्भर: सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 14वें वित्त कमीशन को लागू कर केन्द्र ने पंचायतों को बनाया आत्मनिर्भर: सांपला

Advertisements

श्री सांपला ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार के वित्त मंत्री एक तरफ तो हमेशा ही खजाना खाली होने की दुहाई देते हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी नुमांईदे केन्द्र की वो ग्रांटें, जिन पर पंचायतों का सीधा अधिकार है, उस के संबंधी भ्रांतियां फैला कर झूठी वाहवाही लूटने में लगे हैं। सांपला ने कहा कि कांग्रेसी नुमांईदे बताएं कि उन्होने अपनी ओर सेे गांवों के विकास के लिए क्या योगदान दिया है।

उन्होने कहा यही नही, केन्द्र की योजनाएं,जिस के तहत पंजाब सरकार ने अपना हिस्सा डालना होता है, उन योजनाओं में भी पंजाब सरकार पैसा न होने की दुहाई देती रहती है। सांपला ने कहा कि पंजाब के लोग 2022 में इस धोखेबाज सरकार को प्रदेश से उखाड़ फैंकेंगे और इस की शुरूआत होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र से करेंगे। इस मौके पर श्री सांपला के साथ यूथ डिवैलपैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़, जसविंद्र सिंह छाऊनी कलां, सतवीर सिंह आदमवाल, भजन सिंह चौहाल, पवन कुमार डाडा, धर्म सिंह बसी दाऊद, सुखजिंदर सिंह बसी गुलाम हुसैन, मनु कोटला गौंसपुर, तरसेम सिंह, संतोख सिंह, जोगिन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here