सेवा परमोधर्म ने पकड़ी ओवरलोडेड बकरियों से भरी गाडिय़ां, 30 मिली मृत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस/संदीप वर्मा। मानवता का धर्म निभाते हुए जरूरतमंद तथा बेसहारा पशुओं/जीवों की सुरक्षा में समर्पित सेवा परमोधर्म संस्था होशियारपुर की तरफ से आज 1 जुलाई को बकरियों से भरी 2 ओवरलोडेड गाडिय़ों को पकड़ा गया। इस संबंधी संस्था की तरफ से जानकारी देते हुए एडवोकेट संदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम प्रभात चौंक पर सेवा कर रही थी, कि वहां 2 गाडिय़ां आकर रूकी जिनमें से बकरियों की आवाजें आ रही थी। इसी बीच उनकी टीम ने वहां मौजूद 2 गाडिय़ों को देखा जिनमें 50 से 60 बकरियां भरी थी। इस पर सेवा परमोधर्म जोकि वहीं आवारा पशुओं के लिए सेवा कर रहे थे ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए उक्त गाडिय़ों को पुलिस की सहायता से रोका। जानकारी अनुसार उक्त गाडिय़ां बीकानेर राजस्थान से बकरियों को भरकर धर्मशाला ले जा रहे थे, को रोक थाना मॉडल टाऊन लाया गया तथा कार्रवाई की मांग की गई।

Advertisements

इस मौके पर एडवोकेट संदीप ने कहा कि बकरियों को इस प्रकार इतनी दूर से हिमाचल ले जाना सरासर गलत है, उन्होंने कहा कि मनुष्य द्वारा बेजुबान जानवरों पर इस प्रकार अत्याचार करना बेहद शर्मनाक है तथा ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। श्री संदीप ने कहा कि बकरियों को ले जाना गलत नहीं है लेकिन उन्हें गलत ढंग से तथा बिना अच्छी व्यवस्था के ओवरलोड कर ले जाना गलत है जिसके खिलाफ सोसायटी आवाज उठाएगी। इस मौके पर दोनों गाडिय़ों को थाना मॉडल टाऊन लाया गया जहां पूरी टीम द्वारा बकरियों को गाडिय़ों से निकाला गया तथा उनके बचाव के लिए कार्य आरंभ कर दिए तथा गर्मी से बचाव के लिए उन्हें चारा व पानी उपलब्ध करवाया। इस दौरान डाक्टरों की टीम ने बकरियों की जांच की तथा 30 को मृत घोषित कर दिया तथा अधिकतर बकरियां गंभीर रूप से घायल भी हैं। मॉडल टाऊन पुलिस ने सेवा परमोधर्म संस्था सदस्यों के बयान के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here