संघर्ष कमेटी कर रही सडक़ निर्माण की मांग, 10 जुलाई से आंदोलन की दी चेतावनी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जो सरकार सडक़ों पर पैचवर्क नहीं करवा सकती, उस सरकार के मंत्री करोड़ों के फंडों के साथ विकास की बाते करके जनता को सिवाए गुमराह करने के कुछ नहीं कर रहे। उक्त विचार संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान करमवीर बाली ने व्यक्त किए। 21 जनवरी को नगर निगम को टूटी सडक़ों के संबंध में मांग पत्र दिया गया था, पर 6 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्य शुरू नहीं किया गया।

Advertisements

इस मौके पर सदस्यों ने बोतले हुए कहा कि सड़क पर अधिकतर गड्ढे ही हैं जिसके कारण अकसर हादसा होने का डर लगा रहता है तथा कई बार इस सडक़ पर हादसे हो चुके हैं जिसके चलते प्रशासन जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य को करवाने के लिए स्थाई कदम नहीं जा रहे। श्री बाली ने कहा कि अगर निगम प्रशासन अभी भी न जागा तो कमेटी इसके खिलाफ संघर्ष को तेज करेगी तथा 10 जुलाई से आंदोलन शुरू करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर नगर निगम मुर्दाबाद, संघर्ष कमेटी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here