लोगों को तंदुरुस्त रखने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं सफाई कर्मचारी: जिलाधीश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। मिशन फतेह के अंतर्गत जहां अलग-अलग विभाग कोविड 19 से बचाव संबंधी दिन रात सेवा में लगे हुए हैं वहीं ऐसे योद्धा भी हैं जो लोगों को इस मुश्किल दौर में साफ सुथरा माहौल प्रदान कर रहे है, और यह हमारे सफाई कर्मचारी हैं। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि मुश्किल दौर में यह कर्मचारी पूरी मेहनत व लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम होशियारपुर के साथ-साथ अलग-अलग नगर परिषदों व नगर पंचायतों में करीब 750 सफाई कर्मचारी तैनात है जो कि तनदेही से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले के लोगों को सफाई कर्मचारियों की बदौलत ही स्वच्छ वातावरण मिला है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से भी इन कर्मचारियों को कोविड से बचाव संबंधी जागरुक करने के अलावा इन्हें हर जरुरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं और यह कर्मचारी सफाई के दौरान पूरी सावधानियां भी अपना रहे हैं। अपनीत रियात ने जिले के सभी सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा व धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग अभी जारी है, इस लिए मिशन फतेह के अंतर्गत वे इसी मुस्तैदी से आम जनता तक अपने सेवाएं पहुंचाते रहें। उन्होंने कहा हर व्यक्ति एक जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत देते हुए सामाजिक दूरी बरकरार रखने के अलावा मास्क का प्रयोग करे व 20 सैकेंड तक हाथ धोने जैसी सावधानियां अपनाने को यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए जागरुकता अभियान मिशन फतेह के अंतर्गत जागरुकता गतिविधियां लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here