विधायक गिलजियां ने शेष इलाकों में शुरू करवाया सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए निर्माण कार्य

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा उड़मुड़ में बचे इलाकों में सीवरेज प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजीआं ने आज 8 करोड़ 56 लाख रूपए की लगत से होने वाले इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाते हुए नींव पत्थर रखा। इस मौके सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन परगट सिंह धुन्ना भी विशेष मेहमान के रूप में शामिल हुए। इस मौके विधायक गिलजीआं ने निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखने के उपरान्त कहा कि इस प्रोजेक्ट में टांडा उड़मुड़ ,अहियापुर ,दारापुर तथा बस्ती अमृतसरी में जहां भी सीवरेज अधूरा है वहां निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ ही सब्जीमंडी, अनाजमंडी में से गंदे पानी की निकासी के लिए निर्माण काम करवाया जा रहा है। गिलजीआं ने बताया कि नगर के विकास के लिए 8 करोड़ 32 लाख रूपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

Advertisements

इस मौके सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन धुन्ना ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करवाने तथा उच्च गुणवत्ता वाला कार्य करने की हिदायत दी गई है। इस मौके जोगिन्दर सिंह गिलजीआं , एक्सईएन आशीष राय ,एस डी ओ डी के भंडारी ,रविंदर पाल गोरा ,हरिकृष्ण सैनी , तरलोक सिंह मुल्तानी , कृष्ण लाल वैद , राकेश बिट्टु , सुरिंदरजीत सिंह बिल्लू , राजेश लाडी , गुरसेवक मार्शल ,ठेकेदार गौरव वढेरा ,गुलशन अरोड़ा , बाबू रूपलाल , प्रदीप सैनी , देसराज डोगरा , पिंकी संगर , दविंदर बिल्लू सैनी , दलजीत सिंह गिलजीआं ,जे ई रविंदर सिंह , आशू वैद , गुरमुख सिंह , मुकेश मन्ना , प्रेम सिंह , कृष्ण बिट्टू , बलकार सिंह भोला , मास्टर मलकीत सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here