सरकारी स्कूलों के ईएलसी इंचार्ज व नोडल अधिकारियों की ऑनलाइन हुई बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आते सरकारी स्कूलों के इलैक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब इंचार्ज तथा नोडल अधिकारियों की एक बैठक जूम एप पर आज उपमंडल अधिकारी कम चुनाव अधिकारी विधानसभा हलका होशियारपुर मेजर डा. अमित महाजन की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान ईएलसी इंचार्ज तथा नोडल अधिकारियों को संबोधित करते हुए डा. महाजन ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते चुनाव से संबंधित सारा प्रोसेस इस समय ऑनलाइन ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जो बच्चे 1 जनवरी 2020 को 18 साल या उससे अधिक आयु के हो चुके हैं तथा उनकी अब तक वोट नहीं बनी उनकी वोट जरूर बनवा दी जाए।

Advertisements

इसके लिए वह बच्चे अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों तथा बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव की तरफ विशेष ध्यान देना होगा। इस दौरान स्वीप नोडल इंचार्ज होशियारपुर विधानसभा चंद्र प्रकाश सैनी प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा तथा प्रिंसिपल राजन अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी स्कूलों को ईएलसी क्लबों का गठन जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। इसके अलावा स्लोगन राइटिंग तथा पेंटिंग मुकाबले भी ऑन लाइन करवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित का पूरी गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए क्योंकि इस पर चुनाव आयोग की नजर रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here