एसएमओ डा. महेश ने शुरू करवाई मास्क व सैनिटाइजर बांटने की मुहिम

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब की ओर से डोगरा पैरामैडिकल नंगल बिहालां के सहयोग से टांडा में मास्क तथा सैनिटाइजऱ बांटने की मुहिम की शुरुआत की गई है। क्लब प्रधान गुरसेवक मार्शल के नेतृत्व में शुरू की गई इस मुहिम का उदघाटन एसएमओ टांडा डा. महेश कुमार प्रभाकर ने किया। इस मौके एसएमओ प्रभाकर ने क्लब के इस प्रयास सराहना करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजऱ जहां जागरूकता का होना बहुत ज़रूरी है वहीं नियमों की पालना करते हुए एक जिम्मेवार नागरिक बन कर समाजिक दूरी तथा समय समय पर हाथों को धोने जैसी सावधानियां अपनाने से कोरोना से बचा जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क अवशय डालें। इस दौरान क्लब प्रधान मार्शल ने बताया कि आज पहले पड़ाव में 500 मास्क तथा सैनिटाइजऱ बांटे जा रहे हैं तथा यह मुहिम डोगरा पैरामेडिकल तथा समाज सेवी प्रदीप सैनी तथा बाबू रूप लाल के सहयोग से लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही टीम द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी हिदायतों के बारे में जानकारी दी जाएगा। इस मौके डाक्टर के आर बाली , बलजिंदर कौर मार्शल, बलराज सिंह, बाबू रूपलाल, प्रदीप सैनी, हैप्पी सिद्धु, डा.रवि कुमार, ब्रिज मोहन शर्मा, डा. करन विर्क, बलविंदर भंडारी, सन्नी पंडित, परमजीत सिंह, दीपक, रणजीत सिंह व बलजीत सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here