भूमि पर मालिकी को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। तलवाड़ा के संसारपुर टेरेस रोड पर स्थित 12 कनाल भूमि के टुकड़े पर बीबीएमबी के अधिकारियों ने दावा करते हुए डोजर चला दिया। जिसके बाद भूमि के मालिक सामने आये तथा कहा कि यह भूमी उनकी है और वह दशकों से इस भूमि पर खेती करते आ रहे है। इस मौके पर दोनों पक्षों में काफी देर तक बातचीत हुई। इस मौके पर बीबीएमबी के पटवारी, सुपरवाईजऱ तथा अन्य अधिकारी भी पहुंचे। भूमि पर अपना दावा बताने वाले मलकीत सिंह, उपदेश सिंह, सतीश कुमार, हरदीप सिंह, हरिंदर सिंह आदि ने बताया कि बीबीएमबी ने जबरदस्ती उनकी भूमी खसरा नम्बर 3290 को नुक्सान पहुँचाया है।

Advertisements

उधर बीबीएमबी के अफसरों ने बताया कि वह इस भूमि पर जसरोटा पेड़ लगाते आ रहे हैं। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों के दावे बरकरार है। उधर इस मामले पर तलवाड़ा के नायब तहसीलदार मनोहर लाल ने बताया कि तलवाड़ा की ह्द्वस्त नम्बर 604 में बंदोबस्त का काम चल रहा है। इसलिए विवाद को निपटाने के लिए निशानदेही अभी नहीं हो सकती। उधर बीबीएमबी के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस विवादित भूमि पर अपना दावा करने वाले लोग खेती कर सकते है। सही निर्णय बाद में निशानदेही होने पर ही हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here