गिरीश शास्त्री एवं कविता कौशल को बढ़िया सेवाओं के लिए किया सम्मानित

जनौड़ी ( द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : राकेश भार्गव: सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी के पावन दरबार गांव जनौड़ी में आज हुए एक भव्य समारोह में जनौड़ी के ही प्रसिद्ध विद्वान गिरीश कौशल शास्त्री को सपरिवार मंदिर कमेटी सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी द्वारा सम्मानित किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान रूप सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्तिगत रूप से मंदिर के साथ-साथ समाज सेवा में निरंतर लगा हुआ है, उसे समय-समय पर मंदिर कमेटी द्वारा सम्मानित किया जाता है।

Advertisements

कमेटी के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरीश कौशल शास्त्री ने चाहे कर्मभूमि के रूप में होशियारपुर शहर में डेरा जमा लिया है, परंतु जन्मभूमि के साथ वह निरंतर जुड़े हुए हैं और गांव में होने वाले प्रत्येक सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अपना योगदान डालते रहते हैं। इस मौके गिरीश कौशल शास्त्री ने कहा कि वह आभारी हैं उन सभी के जो उन्हें सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के प्रति सजग करते रहते हैं। उन्होंने मंदिर कमेटी को भविष्य में भी सहयोग देते रहने संबंधी विश्वास दिलाया। इस मौके उनके सपुत्र राहुल, युविका, कमलेश, अनिल शर्मा, प्रिया, प्रेम कौशल, पूनम, रोहित, डिंपल, गोपालदास, दर्शन शर्मा, संतोष कुमारी, वंदना, सिमरन, राजकुमार, अक्षिता, प्रियांश, प्रणव, आरबी, सचदेव, जियांश, निशा, प्रधान रूप सिंह, सचिव नरेंद्र शर्मा, सुखबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, सुजेश शर्मा, डॉक्टर संदीप डढवाल, अनिल डढवाल, कुलदीप सिंह, मनोहरलाल, अजमेर सिंह, बलराम सिंह एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here