ग्रीन एड संस्था की ओर से आर्मी ग्राउंड के विकास हेतु कमेटियों का गठन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। टांडा क्षेत्र में मिशन क्लीन ग्रीन चला रही ग्रीन एड ऑर्गेनाइजेशन टांडा में आर्मी ग्राउंड विकास प्रोजेक्ट के लिए कमेटियों का गठन किया है। जिसमें विकास बहल, हरमीत सिंह औलख, मनजिंदर सिंह गोल्डी, चौधरी कमल सैनी, वरिंदर पुंज को फंड कमेटी के लिए, जितेंद्र पाल सिंह जेपी, हरदीप सिंह, मनदीप सिंह, जितेंद्र सिंह संघा व गुरजीत सिंह डिंपा को ग्राउंड कमेटी व बलराज सिंह व तजिंदर सिंह ढिल्लों को सुपरवाइजरी कमेटी के लिए चुना गया है।

Advertisements

चुनी गई टीम ने आर्मी ग्राउंड पार्क के विकास के लिए आर्मी स्टेशन ऊंची बस्सी के अधिकारियों के दिशा निर्देश के अंतर्गत शुरू किए गए अलग-अलग प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए प्रोग्राम तैयार किया। इस अवसर पर टीम ने बताया कि प्रवासी भारतीयों व क्षेत्र निवासियों के सहयोग से पार्क के विकास के लिए अनेकों काम किए जा रहे हैं और कई वर्षों से वीरान पड़ी आर्मी ग्राउंड में सुंदर पार्क बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर पेड़ लगाने के साथ-साथ फूलों की बगिया तैयार की जा रही हैं और क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल, कबड्डी आदि खेलों के मैदान बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्राउंड में लगे आम के पेड़ों पर बर्ड हाउस लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह कलोटी, कमलदीप सैनी, छिंदा आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here