श्रावण माह दौरान श्रद्धालु मंदिरों में करें सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन: पं. श्याम ज्योतिषी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ऊना रोड़ पर स्थित भूतगिरी मंदिर के पंडित श्याम ज्योतिषी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई दिन वीरवार से श्रावण माह का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसके तहत मंदिरों में भगवान शिव शंकर के दर्शनों के लिए हजारों श्रद्धालुगण उमड़ते हैं। लेकिन इस वर्ष विश्व में फैली कोविड-19 नामक भयंकर महामारी दौरान मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी, मास्क एवं गल्वज का प्रयोग जरूरी बनाया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रवेश के लिए कुछ नियम बनाए हैं। जिसका पालन करके ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में कोई किसी मूर्ति को हाथ न लगाए, किसी मूर्ति पर टिका या मोली न करें, दीप, धूप, अगरबत्ती का प्रयोग न करें, 3 या 5 पत्तों से ज्यादा न चढ़ाएं, 2 गज की दूरी बनाकर रखें, बिना मास्क मंदिर में प्रवेश न करें, अपने हाथ साबुन से धोएं व सैनेटाजिर का प्रयोग करें, शुद्ध जल ही चढ़ाएं और कुछ नहीं, अपनी गड़वी, डोल आदि घर से लेकर आएं, मंदिर में पूजा न करें, मंदिर में मर्यादा अनुसार ही माथा टेकें, भक्तजन मंदिर के पुजारी से अपनी बेलपत्तरी पुजवा सकते हैं, उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह खुद अपनी सुरक्षा को यकीनी बनाते हुए सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए ही माथा टेकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here