फायर ब्रिगेड की सेवाओं पर शुल्क बढ़ाकर सरकार ने छिडक़ा जले पर नमक : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद व भाजपा नेताओं जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद, महामंत्री विनोद परमार, यशपाल शर्मा,शिव कुमार काकू ने प्रेस के जारी ब्यान में कहा कि पहले ही कोरोना की मार झेल रहे शहरिओं ऊपर पंजाब सरकार द्वारा नित्य नए करों का बोझ डाला जा रहा है। अभी इंतकाल की फीस दुगने करने के बोझ को पंजाब निवासी संभाल नहीं पाए थे कि पंजाब सरकार के स्थानिक सरकार द्वारा 03-07-2020 को जारी आदेशों में फायर ब्रिगेड से संबंधित सेवाओं पर कई गुणा करों का बोझ डाल दिया गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि चाहे कोई अमीर हो या गरीब हो जब उसकी संपत्ति को आग नष्ट कर देती है तो वह कंगाल हो जाता है ,इस बात को ध्यान में रखते हुए पहले फायर ब्रिगेड की सेवाओं पर मामूली शुल्क रखा गया था।

Advertisements

आग लगने पर फायर ब्रिगेड लाने के लिए ₹200 आग बुझाने की फीस के साथ-साथ फायर रिपोर्ट भी मिल जाती थी, अब यह फीस बढ़ाकर ₹5000 तक कर दी है जोकि सरासर शहरिओं के साथ अन्याय हैं। इसके अतिरिक्त फायर सेफ्टी एनओसी की फीसे भी अधिक बढ़ा दी गई है, जो कि गरीबों तथा मध्यवर्गीय लोगों के साथ सरासर धक्का है। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाई गई फीस से शहरिओं की कमर टूटेगी तथा बेवजा महंगाई बढ़ेगी। उन्होंने फायर रिपोर्ट तथा फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट की फीस को तुरंत वापस लेने की मांग रखते हुए कहा कि पंजाब सरकार का यह फैसला जले पर नमक छिडक़ने जैसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here