आवास सहायक काला बिल्ला लगाकर एक सप्ताह से जता रहे सरकार के खिलाफ रोष

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़)। प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कार्यरत प्रधानमंत्री आवास सहायक लगभग एक सप्ताह से काला बिल्ला लगाकर सरकार के लिाफ रोष प्रकट कर रहे हैं। ग्रामीण आवास सहायकों ने बताया कि बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ एवं ग्रामीण आवास सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में सरकार के खिलाफ संघर्ष प्रारंभ किया गया है। इस दौरान आवास सहायकों के प्रखंड अध्यक्ष सुमन कुमार ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा रिपोर्ट के आलोक मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस 2018 को गांधी मैदान में संविदा कर्मियों की सेवा नियमितीकरण व अन्य सुविधाएं देने की घोषणा की थी।

Advertisements

बावजूद इसके सरकार द्वारा लगातार संविदा कर्मियों को उपेक्षा का शिकार बनाया जा रहा है। आवास सहायकों ने कहा कि राज्य में लाखों संविदा कर्मियों के साथ सरकार श्रम शोषण कर रही है। समय रहते अगर सरकार अपने घोषणाओं के अनुसार संविदा कर्मियों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है तो चरणबद्घ तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर संविदा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर जिला मंत्री सिकंदर कुमार, लेखापाल रंजीत मिश्रा, कार्यपालक सहायक मो जसीम, आवास सहायक रंधीर कुमार, पवन कुमार, कुमार निशांत, रश्मी कुमारी, पंकज कुमार, शिवशंकर राय, संजय कुमार, अमित, कन्हैया, संजीत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here