सिल्वर ओक स्कूल के बारहवीं के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनेशनल स्कूल शहबाजपुर प्रबंधन की ओर से बाहरवीं कक्षा के नतीजों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल राकेश शर्मा तथा प्रशासिका मनीषा संगर की देखरेख में आयोजित सम्मान समारोह दौरान चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके चेयरमैन बिट्टु ने बताया कि मैडीकल विषय में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर पहले स्थान पर रही दिलप्रीत कौर को कैनेडा की 8 नामवर यूनीवर्सिटी की ओर से ऑफर मिले हैं।

Advertisements

इसी तरह नॉन मैडिकल में 96 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले जसमीत सिंह, लवप्रीत सिंह 95 प्रतिशत तथा 91 प्रतिशत, मनजिंदर कौर 91 प्रतिशत, गुरलीन कौर 91 प्रतिशत नवदीप कौर 82.2 प्रतिशत, महकप्रीत कौर 89 प्रतिशत, जसलीन कौर 89 प्रतिशत, राजनीत कौर 89 प्रतिशत, नवनीत कौर 87. 2 प्रतिशत, परमजीत कौर 87 प्रतिशत, हरजोत सिंह 86. 2 प्रतिशत, जशनप्रीत कौर 86 प्रतिशत, हरविंदर कौर 85. 4 प्रतिशत, अनमोलदीप सिंह 85 प्रतिशत, नवनीत कौर 85 प्रतिशत सिमरनजीत कौर 84. 2 प्रतिशत तथा प्रभजोत कौर 84 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रहे हैं।

इस मौके इन बच्चों के अध्यापक रजनीश कुमार, मधु शर्मा, कंचन खुराना, बलजीत कौर, सुमीत कौर, तरुणजोत कौर तथा संजीव शर्मा का भी सम्मान किया गया है। इस दौरान तरन सैनी,अमरजीत कौर, बिक्रमजीत सिंह, गजिंदरपाल सिंह, राजविंदर कौर, राजबीर कौर, कुलविंदर कौर तथा जगबंधन सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here