सरकार की हिदायतों को ध्यान में रखते महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज का त्योहर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। होशियारपुर मोहल्ला बहादुरपुर में महिलाओं की तरफ से हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर मनप्रीत कौर, मोनिका गुप्ता, डा. सनेह लता सिद्धू, पूर्णिमा, दिव्या आदि ने कहा कि हरियाली तीज के दिन महिलाएं सुबह घर के काम और स्नान करने के बाद सोलह श्रृंगार करके निर्जला व्रत रखती है इसके बाद मां पार्वती और भगवान की पूजा होती है। पूजा के अंत में कथा सुनी जाती है तथा कथा के समापन पर महिलाएं मां गौरी से प्रति की लंबा आयु की कामना करती है इसके बाद घर में उत्सव मनाया जाता है और भजन व लोक नृत्य किए जाते है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस दिन हरे वस्त्र, हरी चुनरी लहरिया, हरा श्रृंगार, मेंहदी, झूला-झूलने का भी रिवाज है। जगह-जगह झूले पड़ते है। इस मौके पर डा. सनेह लता सिद्धू ने कहा कि कोविड-19 के चलते हरियाली तीज को सोशल डिस्टेंस व सरकार की हिदायतों को ध्यान रखते हुए मनाया गया है। उन्होंने लोगों को अपील की है कि कोरोना महांमारी के चलते हम सभी को इससे बचने के लिए मास्क, बार-बार अपने हाथ सैनेटाइज करने तथा छोटे बच्चों व बुजुर्ग को घर पर ही रहने के लिए कहा। इस मौके पर उन्होंने सभी को हरियाली तीज की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here