नोडल इंचार्ज सपना सूद ने इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के बच्चों के साथ जूम एैप पर की बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी हाई स्कूल गोबिंदपुर खुण-खुण के इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के बच्चों को स्वीप गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए स्कूल प्रमुख समरितु राणा के मार्गदर्शन में नोडल इंचार्ज सपना सूद द्वारा जूम एप पर एक मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान सपना सूद ने कहा कि भारत का संविधान 18 साल के हर व्यक्ति को वोट का अधिकार देता हैं। इसलिए जिस व्यक्ति की आयु 1 जनवरी 2020 को 18 साल या उससे अधिक हैं। उसे फॉर्म नंबर 6 भरकर अपनी वोट जरूर बनवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर बच्चे के अभिभावक अपना वोट डालने जाते हैं वहां पर बीएलओ का नंबर लिखा होता हैं, उस नंबर से बीएलओ से बात करके उसे फॉर्म नंबर 16 भर कर दिया जा सकता है । इसके अलावा अगर बच्चा चाहे तो ऑनलाइन भी एनवीएसपी साइट पर जाकर अपना वोट बनवा सकता हैं।

Advertisements

इसके अलावा अगर किसी ने अपनी वोट में किसी प्रकार का संशोधन करवाना हैं। उसे फॉर्म नंबर 8 भरकर देना होगा। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए बच्चे अपने अध्यापक का साथ भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल कोरोनावायरस के चलते बंद होने के कारण स्वीप की सभी गतिविधियां ऑनलाइन ही करवाई जा रही हैं। इसलिए बच्चों को इन गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। बैठक में करणदीप संधू मनवीर कौर दलजीत कौर मुस्कान प्रिंस अंचल मनदीप कौर साहिल राहुल तथा जसलीन कौर बी विशेष तौर पर शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here