शहीद उधमसिंह की 80वीं बर्सी पर किया गया समारोह आयोजन

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। कंडी क्षेत्र के ब्लाक तलवाड़ा के पुराना तलवाड़ा में स्थित तहसील कम्पलैक्स के करीब स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्थल पर शुक्रवार को अमर शहीद उधमसिंह की 80वीं बर्सी के सन्दर्भ में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता कामरेड साथी सुखदेव सिंह व कामरेड साथी कुंदन लाल ने की जबकि मंच संचालन कंड़ी संघर्ष कमेटी के सुबा सचिव कामरेड साथी शमशेर सिंह ने किया। इस दौरान कामरेड साथी सुखदेव सिंह व कामरेड साथी कुंदन लाल,कंड़ी संघर्ष कमेटी के सुबा सचिव कामरेड साथी शमशेर सिंह आदि ने अमर शहीद उधमसिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद उधमसिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को वर्तमान भारत के पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम कस्बे में हुआ था।

Advertisements

उधमसिंह ने 13 अपैल 1919 को जलियांवाला बाग में हुए कत्लेआम का बदला लेने के लिए जलियांवाला बाग के आरोपी माइकल ओ डायर को 13 मार्च 1940 को उसी की जमीन पर जाकर मारा। मारने के बाद उधमसिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की, बल्कि गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला ओर चार जून 1940 को उन्हें हत्या का दोषी ठहराया गया। 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की ही तरह शहीद उधम सिंह का स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमें उनके जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। आज हम जो आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वो इन्हीं अमर शहीदों की देन है। इस अवसर पर कंडी संघर्ष कमेटी के सुबा सचिव कामरेेड साथी शमशेर सिंह,कामरेड साथी सुखदेव सिंह, कामरेड साथी घनश्याम सिंह,कामरेड साथी कुंदन लाल,सरपंच भुमबोताड करनैल सिंह,वी एल जलौटा, बख्शीश सिंह,जगदीश सिंह वह चुहड सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हो कर के शहीद उधम सिंह को श्रद्घांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here