किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने जलाया मोदी सरकार का पुतला

टांडा उड़मुड (द स्टैलर न्यूज़)। किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब की विशेष बैठक ब्यास दरिया पुल समीप आयोजित की गई। कश्मीर सिंह फत्ताकुल्ला व गुरमीत सिंह वल्टोहा के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान किसान विरोधी केंद्र की सरकार की नीतीयों की समीक्षा उपरान्त ब्यास दरिया पुल को जाम कर केंद्र की मोदी सरकार का पुतला जलाया गया। इस दौरान अपने संबोधन में सूबा आगू सविंदर सिंह चुताला , कुलदीप सिंह बेगोवाल , हरबंस सिंह रड़ा मंड , कश्मीर सिंह फत्ता कुल्ला , गुरमीत सिंह वल्टोहा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कोविड 19 की आड़ में देश के कॉर्पोरटे घरानो को फ़ायदा दिलाने के मकसद से किसान विरोधी आर्डीनेंस पेश किए हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा किसान विरोधी आर्डीनेंस ला कर किसानो के साथ धोखा किया है। किसानों की आय दोगुनी करने के ख़्वाब दिखा कर केंद्र सरकार ने किसानो की खेती को ही तबाह कर के रख दिया है। बिजली संशोधन एक्ट के माध्यम से सरकार पावर सेक्टर पावर सैक्टर को अपने हाथों में ले रही है जिससे गरीब तथा किसानी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। डीज़ल तथा पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से महंगाई और बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपने फैसले वापिस नहीं लिए तो 15 अगस्त के बाद किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पूरे राज्य में बैठकें कर 7 सितम्बर से जेल भरो आंदोलन राज्य के डी सी दफ्तरों से शुरू करेगी। इस मौके निशान सिंह , सुखजिंदर सिंह , सुखदेव सिंह , सतनाम सिंह , सविंदर सिंह , मनजिंदर सिंह , चिमन सिंह , कालू , बीबी कंवलजीत कौर , अमरजीत कौर , जसवीर कौर , सुदेश कौर , रानी , तरसेम सिंह शिंगारा सिंह , मलूक सिंह , तरलोक सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here