रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों को मिला रोजग़ार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को रोजग़ार मिला। इस सम्बन्ध में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एच.पी.एस धामी ने बताया कि कॉलेज के कंप्यूटर साइंस के चार छात्रों को F13 Technologies ने प्लेसमेंट दी है। उन्होनों यह भी बताया कि इन विद्यार्थियों में अर्शप्रीत सैनी , दीक्षा बढ़वार , हृदै, शुभ चड्डा शामिल है, सभी को कंपनी ने अच्छे पैकेज के साथ रोजग़ार दिया है।

Advertisements

इस मौके पर कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने कहा कि रयात बाहरा ग्रुप ने लॉकडाउन के दौरान पूर्ण प्लेसमेंट प्रक्रिया का ऑनलाइन आयोजन किया गया । ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा व कैंपस डायरेक्टर डॉ.चंद्र मोहन ने छात्रों की इस सफलता पर उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी। चेयरमैन बाहरा ने कहा कि रयात बाहरा ग्रुप का मुख्य उदेश्य हर छात्र को रोजग़ार मुहैया करवाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here