होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। अलायसं क्लब होशियारपुर डायमंड की तरफ से पुलिस के सहयोग से प्रभात चौक होशियारपुर में लोगों को मास्क वितरित करते हुए कोरोना वायरस से बचाव व इसकी रोकथाम की दिशा में जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचने अपने घर के अंदर ही रहें और बेहद जरुरी कार्य होने पर ही बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग किया जाए।
इसी के साथ ही उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने की भी अपील की। इस अवसर पर प्रधान एैली. राधा रमन धीमान, सचिव एैली. सत्यन सिंगला, एैली. मनजीत सिंह, मनजीत कुमार आदि मौजूद थे।