समाज सेवक व जनरल सभा के प्रधान नरेन्द्र पप्पू ठाकुर ने किया फलदार पौधारोपण

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। कंडी क्षेत्र के तलवाड़ा टाउनशिप में समाज सेवक व हिमाचल जनरल सभा के प्रधान नरेन्द्र सिंह पप्पू ठाकुर ने एक फलदार पौधारोपण किया गया। इस दौरान समाज सेवक व हिमाचल जनरल सभा के प्रधान नरेन्द्र सिंह पप्पू ठाकुर ने वताया हैं कि कंडी क्षेत्र के तलवाड़ा जो कि पहले से ही हरा भरा है उसे और अधिक हरा भरा करने के लिए सोमवार को इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अपने ही क्वाटर की छत पर एक वर्षों से खराब पड़ी पीने के पानी की टंकी को गमला का रूप दे कर के फिर फिर इस पानी की टंकी से बनाये गये गमले में मिट्टी व देसी खाद डालने के पश्चात इस गमले में संतरे के पौधे को रोपित किया गयें हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन को निरोग बनाने में पेड़ हमारे सबसे विश्वसनीय मित्र हैं। हर किसी को अपने घर आंगन आसपास पौधे लगाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर वाहनों के धुएं से वायु प्रदूषण होता है।

Advertisements

इसके प्रभाव को कम करने के लिए पौधारोपण करना चाहिए। तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण का यही समय है। इस मौसम में हरियाली खूब होती है। बरसात का सीजन होने का पूरा फायदा उठाना चाहिए। इस मौसम में पौधे लगाने से उन्हें पनपने के लिए प्रतिकूल माहौल मिलता है।इस मौके पर महेश कुमार ने कहा कि हर किसी को एक पेड़ एक जिंदगी को मंत्र को मानना चाहिए। यदि एक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ लगाएगा तो वह निजी तौर पर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है। इस दौरान संजीव प्रधान व मुनीश पुरी ने स्थानीय लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने का फायदा तभी है, जब हम इसकी देखभाल करें। केवल पौधारोपण करना काफी नहीं है। पौधा फल-फूलकर वृक्ष का रूपधारण नहीं कर लेता, तब तक इसका फायदा नहीं मिलता। इसलिए पौधारोपण करने के बाद निरंतर देखभाल करें। उन्होंने कहा कि सरकार भी वन क्षेत्र बढाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इन प्रयासों का असर तभी देखने को मिलेगा, जब हम पौधारोपण करें और लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here