76,381 वालंटियरों ने कोरोना से निपटने के लिए गाँवों और शहरों के लोगों को किया जागरूक

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना महामारी से निपटने के लिए युवक सेवाओं विभाग के साथ जुड़े 76,381 वॉलंटियर हर पखवाड़े पर गाँवों और शहरों में लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाव के एहतियाती कदमों संबंधी जागरूक कर रहे हैं। इस मुहिम के दौरान पिछले दिनों इन वॉलंटियरों ने राज्य के 5503 गाँवों और शहरों को कवर किया। इस सम्बन्धी और ज्य़ादा जानकारी देते हुए खेल और युवक सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए विभाग के समूह जि़ला दफ़्तरों, एन.एस.एस. ईकाइयोंं, रैड रिबन क्लॅबों, कॉलेजों / स्कूलों के यूथ क्लॅबों और विभाग से जुड़े ग्रामीण यूथ क्लॅबों द्वारा बेमिसाल योगदान दिया जा रहा है। विभाग के साथ जुड़े राज्य की 18 यूनिवर्सिटियाँ, 642 कॉलेजों और 572 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 1585 एन.एस.एस. ईकाइयों, कॉलेजों के 600 रैड रिबन क्लॅबों, 100 कॉलेजों / स्कूलों के यूथ क्लॅबों और 13,857 ग्रामीण यूथ क्लॅबों के वॉलंटियर हर पखवाड़े पर घर-घर जाकर जन संपर्क प्रोग्राम चला कर स्थानीय बाशिंदों को जागरूक कर रहे हैं।

Advertisements

राणा सोढी ने बताया कि पिछले दिनों शुरु की गई जागरूकता मुहिम के अंतर्गत राज्य के समूह 22 जि़लों के गाँवों, शहरी इलाकों और कस्बों में घर-घर पहुँच की गई। इस दौरान 3402 यूथ क्लॅबों, एन.एस.एस. ईकाइयों, रैड रिबन क्लॅबों के 76,381 वॉलंटियरों द्वारा 5503 गाँवों और शहरों में कोरोना महामारी की श्रृंखला तोडऩे के लिए लोगों को आपसी दूरी रखने, ज़रूरी काम के लिए ही घर से निकलने, दस्ताने और मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, कोरोना के लक्षण पाए जाने पर तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने और कोवा ऐप डाऊनलोड करने सम्बन्धी प्रेरित किया गया। यूथ क्लॅबों द्वारा आपसी दूरी की पालना करते हुए मोबाइल बसों के द्वारा ख़ूनदान कैंप और पौधे लगाए गए। इसके अलावा वॉलंटियरों द्वारा कोविड-19 से बचाव सम्बन्धी पोस्टर और बैनर बनाकर गाँवों, शहरों और कस्बों में लगाए जा रहे हैं। युवक सेवाओं मंत्री ने बताया कि विभाग के समूह सहायक डायरेक्टरों को आदेश दिए गए हैं कि वह प्रोग्राम अफ़सर (एन.एस.एस), समूह कॉलेजों के नोडल अफसरों, रैड रिबन क्लॅबों और यूथ क्लॅब के साथ भविष्य के प्रोग्राम बनाने के लिए निरंतर ऑनलाइन मीटिंग करें और कोविड-19 सम्बन्धी सरकारी हिदायतों की पालना करते हुए इस मुहिम को आगे चलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here