सरकारी कॉलेज होशियारपुर में मनाया गया “अन्तर्राष्ट्रीय युवक दिवस”

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर में प्रिंसीपल सतनाम सिंह की अगुवाई में रैडॅ रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो॰ विजय कुमार और प्रो॰ रणजीत कुमार के सहयोग से ’’अन्तर्राष्ट्रीय युवक दिवस’’ मनाया गया। जिसमें ऑनलाईन वैबीनार और पेटिंग बनाने से सम्बंधित समारोह का आयोजन किया गया। रैडॅ रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो॰ विजय कुमार ने ऑनलाईन विद्यार्थियों को वैबीनार के माध्यम से बताया कि युवा होने के कारण इस संसार के प्रति उनके कई फजऱ् बनते हैं। जिनको निभा कर ही हम इस धरती को और इस धरती पर रहने वालों को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी कोरोना महामारी से संसार को बचाने के लिये युवा वर्ग को बच्चों और बुज़ुर्गों के प्रति विशेष ध्यान देना होगा।

Advertisements

उनको घरों में ही रहने के लिए उनकी मदद करनी होगी। स्वंय भी मास्क पहने, दूरी बनाये रखने, बार-बार हाथ धोने और दूसरों को निभाने के लिए भी प्रेरित करना होगा। उनकी करनी और कथनी में अन्तर नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए कुदरत की देखभाल करनी होगी। उससे किसी प्रकार की गलत दखल अंदाजी भंयकर परिणाम को बुलावा देना होगा। इस अवसर पर प्रो॰ विजय कुमार और प्रो॰ गायत्री की तरफ से विद्यार्थियों को पेटिग बनाकर कुदरत के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने पेटिंग बनाकर कुदरत और वातावरण को बचाने का संदेश दिया। इसी तरह प्रो॰ विजय कुमार ने युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए तथा दूसरों को दूर रखने के लिए भी प्रेरित किया क्योंकि नशे हमारे शरीर को कई बिमारियों का शिकार बनाते हैं और हमारा अंत कर देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here